Friday, October 21, 2016

सेकंड हैंड कार खरीदते समय इन बातों पर ध्यान नहीं दिया तो पछताएंगे आप..!



भारत में हर साल तकरीबन 30 लाख नई कारें बिकती हैं। इसके अलावा भारत में सेकंड हैंड कारों का भी विस्तृत बाजार है। भारत में हर महीनें लाखों यूज़्ड कारें खरीदी-बेची जाती हैं। भारत में सड़कों की खस्ता हालत को देखते हुए यूज़्ड कारों की अंदरूनी कंडीशन का सही-सही पता लगा पाना बेहद चुनौती वाला काम है।

पहली बार कार खरीदने वालों में से अधिकांश लोग सेकंड हैंड कार ही खरीदते हैं। इसकी कई वजहें होती हैं जैसे कि कुछ लोग पुरानी कार ड्राइविंग सीखने के पर्पज़ से लेते हैं तो कुछ लोग लो बजट के चलते सेकंड हैंड कार अपनाते है। इसके अलावा कुछ शौकिया लोग भी यूज़्ड कार मार्केट में अपने लिए उम्दा गाड़ी तलाशते रहते हैं।

अक्सर देखा गया है कि पहली बार सेकंड हैंड कार खरीदने वाले लोग कुछ खास बातों पर ध्यान नहीं देते हैं और जिसके बाद उनकी कार या तो अक्सर गैराज में दिखेगी या कुछ समय बाद कबाड़ में। यदि आप भी सेंकड हैंड कार लेने की सोच रहे हैं तो आप इन बातों पर गौर फरमा कर अपनी कार को गैराज व कबाड़ के चक्कर से बचा सकते हैं।


  • सिर्फ बाहरी चमक—धमक पर भरोसा मत करें किसी जानकार मेकैनिक से कार के इंजन की परख
    Photo Source
    करवाएं।       
  • कार के टायर ​रिम आदि की सही से परख करवाएं।
  • 50,000 किमी से कम चली गाड़ी को वरीयता दें।
  • कोेशिश करें कि गाड़ी 5—6 साल से ज्यादा पुरानी न हो।
  • गाड़ी का ​सर्विस ​रेकॉर्ड चेक कर ले, गाड़ी समय पर सर्विस हुई है या नहीं।
  • गाड़ी के इंटीरियर की बारीकी से परख करें।
  • लंबे टूर करने वाली गाड़ियों की अपेक्षा कम दूरी या लोकल में चली हुई गाड़ियों को वरीयता दें।
  • गाड़ी के बारे में य​ह बात जान लें कि वह किसी ट्रैवेल्स में या कॉमर्शियल पर्पज में तो नहींं चली हुई है।

Thursday, October 13, 2016

5 लाख रूपए में मिल सकती हैं आपको ये 5 बेहतरीन कारें !


यदि आप इस दीवाली कार खरीदने की सोच रहे हैं और अभी तक आप यह नहीं तय कर पाए हैं कि कौन सी कार खरीदें। तो हां, यह आपके लिए ही है। यदि आप पहली बार कार खरीदने जा रहे हैं और आपका बजट 5 लाख रूपए तक है तो आप के लिए यह कारें आपके लिए हो सकती हैं बेहतरीन विकल्प..

आॅल्टो 800



मारूती की आल्टो 800 भले ही दिखने में छोटी हो लेकिन गाड़ी कमाल की है। 796 सीसी पेट्रोल इंजन से लैस यह 5 सीटर कार एक लीटर पेट्रोल में 24 किलोमीटर दौड़ सकती है। इस कार के ​सीएनजी ​वैरिएंट भी बाजार में मौजूद हैं। सीएनजी से चलाने पर यह 33.44 km/kg का माइलेज देगी। आल्टो 800 की शुरुआती कीमत 2.72 लाख रूपए है।

टाटा टियागो



अपनी मजबूती व दमदार परफॉर्मेंस के ​लिए जानी जाने वाली टाटा मोटर्स की यह एक बेमिसाल पेशकश है। बेहद ही प्रतिस्पर्धी कीमत पर टियागो को उतार कर टाटा ने एक बार फिर से हैचबैक कार बाजार में पकड़ मजबूत की है। पेट्रोल और डीजल दोनो विकल्प के साथ मौजूद टियागो की कीमत 3.5 लाख रूपए से शुरू होती है।

दैट्सन गो



बाजार मे आने के बाद दैट्सन गो को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। भारतीय बाजार में एकदम नई होने के बावजूद दैट्सन ने "गो" के माध्यम से छोटी कारों के बाजार में अपनी पकड़ बनाने में सफल रही है। 1198 सीसी के पॉवरफुल पेट्रोल इंजन से लैस "गो" की कीमत 3.6 लाख रूपए से शुरू होती है।

शेवरोले बीट



शेवरोले की बीट अपनी स्टाइलिश और आधुनिक डिज़ाइन के कारण लोगों के बीच बेहद लोखक​प्रिय है। यदि आप एक एक छोटी और स्टाइलिश कार लेना चाहते हैं तो बीट भी आपके लिए एक बेेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। पेट्रोल और डीजल दोनो विकल्पों में मौजूद बीट की शुरूआती कीमत 4.6 लाख रूपए है।


​मारूती स्विफ्ट



प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मजबूत पकड़ रखने वाली स्विफ्ट अपने आप में एक बेहतरीन प्रीमियम कार है। स्टाइलिश लुक और बेजोड़ परफॉर्मेंस के बलबूते ​स्विफ्ट पिछले एक दशक से इस सेगमेंट में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। पेट्रोल और डीजल विकल्प के साथ बाजार में मौजूद स्विफ्ट की कीमत 4.8 लाख रूपए से शुरू होती है।

Monday, October 10, 2016

इस भारतीय न खरीदी 60 करोड़ की नम्बर प्लेट!

Photo-Google

दुबई के भारतीय मूल के एक कारोबारी बलविंदर साहनी 60 करोड़ रूपए की स्पेशल नम्बर प्लेट खरीदने के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं। बलविंदर ने यह नम्बर प्लेट अपनी रॉल्स रायस कार के लिए खरीदी है। कार की कीमत तकरीबन 6 करोड़ रूपए बताई जा रही है जबकि नम्बर प्लेट कार से 10 गुणा अधिक कीमत की है।

इस सिंगल डिजिट स्पेशल D5 नम्बर प्लेट के लिए बलविंदर ने 33 मिलियन दिरहम की बोली लगाई थी। इस नम्बर प्लेट की बोली 20 मिलियन दिरहम से शुरू हुई थी। नीलामी में 300 लोगों ने ​हिस्सा लिया था, जिसमें से बलविंदर ने सर्वाधिक बोली लगा कर नम्बर प्लेट को अपने नाम किया।

बलविंदर ने पिछले साल '09' नम्बर प्लेट के लिए भी 25 ​मिलयन दिरहम की बोली लगाई थी। बलविंदर ने बताया कि '9' उनका पसंदीदा अंक और D5 का जोड़ भी 9 ही होता है। वह अब तक ऐसी स्पेशल सीरीज की 10 नम्बर प्लेट खरीद चुके हैं।

कौन हैं बलविंदर ?

बलविंदर दुबई में अबु सबाह के नाम से प्रसिद्ध् हैं। वह आएसजी इंटनेशनल नामक प्रॉप्रर्टी मैनेजमेंट कंपनी के मालिक है। इस कंपनी का व्यवसाय यूएई, कुवैत, भारत और अमेरिका में फैला हुआ है।

Sunday, October 9, 2016

क्या आप को भी है अपनी कार पर पछतावा ?

फोटो-गूगल

क्या आप भी नई कार खरीदना चाहते हैं, मगर कन्फ्यूज हैं कि कौन सी कार आपके लिए सही रहेेगी। जी हां, यदि आप भी यह नहीं सोच पा रहे हैं कि कौन सी कार आपके लिए बेस्ट रहेगी तो आप अकेले नहीं हैं पूरी दुनिया में तकरीबन हर दूसरा आदमी इस परिस्थिति से गुजरता है, भारत में तो यह संख्या कुछ ज्यादा ही है।

बाजार में मौजूद ​विभिन्न कंपनियों के अनेकों मॉडलों में अपने लिए एक अदद कार ढूंढ निकालना अपने आप में एक बेहतरीन कला है। और यह चुनाव तभी सफल माना जाता है जब निकट भविष्य में आपको अपनी चुनी हुई कार को लेकर कोई पछतावा न हो।

अपनी कार की तुलना अपने मित्रों की कार से सगे-संबं​धियों की कार से करने लगते हैं और अपनी कार में उनकी कार के मुकाबले खामियां खोजते हैं।

भार​तीयों में अक्सर देखा गया है कि वह नई कार खरीदने के कुछ दिन बाद उसमें कमियां खोजने लगते है। अपनी कार की तुलना अपने मित्रों की कार से सगे-संबं​धियों की कार से करने लगते हैं और अपनी कार में उनकी कार के मुकाबले खामियां खोजते हैं और बाद में अपने चुनाव पर पछतावा करते हुए मन ही मन सोचते रहते हैं कि काश मैनें भी यह कार ली होती। दोस्तों पछतावा करने से आपकी कार तो बदल नहीं जानी है,बदले हम चिंता अलग मोल ले लेते है जिससे नुकसान ही नुकसान है। यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी, चिंता ऐसी डाकिनी, काट कलेजा खाए। वैद्य बेचारा क्या करे, कहां तक दवा लगाए।।

इसलिए बेहतर है कि अपनी चुनी हुई गाड़ी पर कभी पछतावा न करें और आगे से कार का चुनाव करते वक्त निम्नलिखत सावधानियां बरतें जिससे कि आप अपनी कार को देखकर हमेशा मुस्कुराते रहें और गर्व से कह सकें कि यह आपकी पसंद है।

कार का चुनाव करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

1.बजट

कार के चुनाव से पहले हमेशा अपना एक बजट बनाएं और उसी बजट के अंदर कार का चुनाव करें। कई दफा देखा गया है कि हम शो रूम जाने के बाद में एक से बढ़ कर एक कारों की चकाचौंध देख कर फिसल जाते हैं और बजट से काफी मंहगी कार खरीद लेते हैं। इससे हमारी फाइनेंशिय पोजीशन अथवा लोन का अतिरिक्त भार बढ़ जाता है 

2.जरूरत

तय कर लें कि आप के परिवार में कितने लोग हैं, आप कार का सर्वाधिक इस्तेमाल कहां करेंगे जैसे कि फैमिली के साथ आउटिंग्स पर जाने पर या सिर्फ आॅफिस जाने के लिए।

3.सफर 

आप रोजाना कितना सफर करते हैं। कितना वक्त आपका कार में गुजरेगा।

4.पार्किंग 

शहर में पार्किंग एक अहम समस्या है। यह देख लें कि क्या आपके घर और आॅफिस में पर्याप्त पार्किंग स्पेस है या नहीं। उसी हिसाब से छोटी व बड़ी गाड़ी चुनाव करें।

5.में​टीनेंस 

कई गाड़ियों का में​टीनेंस का काफी महंगा है। गाड़ी लेने से पहले उसके मेंटीनेंस के बारे में भी जानकारी कर लें।

आॅटो प्रोज़ में आपका स्वागत है!


आॅटो प्रोज़ में आपका स्वागत है। आॅटो प्रोज़ एक ब्लॉग है जहां आपको आटो जगत से जुड़ी रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको आॅटो जगत की उन चीजों से भी परिचय कराएंगे जिनसे आप अभी तक अंजान हैं।

आज कल कार,बाइक,स्कूटर हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। रोटी, कपड़ा और मकान की तरह हमें कार,बाइक आदि की भी जरूरत पड़ती है। इस भागम भाग की दुनिया में बिना इनके सुगम जीवन की कल्पना कर पाना बेहद कठिन काम हो गया है।

आॅटो प्रोज़ शुरू करने का मकसद हम सबके जीवन में मोटर वाहनों के लेकर जागरूकता फैलाना व आॅटोमोबाइल्स साक्षरता को बढ़ावा देना है। स्कूल/कॉलेज में हमें हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स व साइंस आदि की शिक्षा दी जाती है जिसका मात्र ​कुछ प्रतिशत ही हम अपनी पूरी लाइफ में इस्तेमाल कर पाते हैंं, लेकिन जिस चीज को हम अपनी टीनएज से लेकर ताउम्र इस्तेेमाल करते हैं उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते, इसी लिए हम कार/बाइक खरीदते समय हमेशा भ्रमित रहते हैं व कभी-कभी मार्केट व सेल्स मैन के भरोसे रह कर अपने लिए गलत व्हीकल का चुनाव कर लेते हैं। लेकिन अब आॅटो प्रोज़  हर समय हर वक्त आपके साथ हैं। हम आपको आपके लिए सही व्हीकल का चुनाव करने में मदद करने के साथ-साथ आपको आॅटो जगत की बारीकियों से भी अवगत कराएंगे।